झांसी न्यूज डेस्क: झांसी पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने डीसीआरबी सहित तीन थानेदारों का तबादला कर उनके कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। इस बदलाव को जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
तबादलों के अनुसार, टहरौली थाना प्रभारी सुरेश कुमार को डीसीआरबी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मुकेश कुमार को डीसीआरबी से हटाकर टहरौली का थाना प्रभारी बनाया गया है। महिला थाना अध्यक्ष किरण रावत को सीपरी बाजार में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा, निलेश कुमारी का तबादला थाना एरच से कर उन्हें प्रेमनगर वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात उदय प्रताप सिंह को एरच का वरिष्ठ उप निरीक्षक पदभार सौंपा गया है। इन बदलावों से उम्मीद है कि संबंधित थानों की कार्यप्रणाली और मजबूत होगी।
पुलिस महकमे का मानना है कि समय-समय पर ऐसे फेरबदल से कामकाज में तेजी आती है और अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलती है। लोग अब नए अधिकारियों से उम्मीद कर रहे हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।