झांसी न्यूज डेस्क: झांसी बस अड्डे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मां के साथ सफर कर रहे छह साल के मासूम का अचानक अपहरण हो गया। बच्चे के लापता होने से मां बदहवास हो उठी और देर रात तक उसे बस अड्डे और आसपास खोजती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।
मूल रूप से उन्नाव के सफीपुर थाना क्षेत्र के बदले पुरवा गांव की रहने वाली सुमित्रा ने पुलिस को बताया कि वह पति और बच्चों के साथ गुजरात में रहती है। पति गुजरात की फैक्ट्री में काम करता है और कुछ दिन पहले उन्नाव आ गया था। इसी बीच सुमित्रा सोमवार सुबह अपने तीनों बच्चों के साथ गुजरात से उन्नाव के लिए निकली। झांसी बस अड्डे पर बस बदलते समय उसका छह साल का बेटा अचानक गायब हो गया।
घबराई मां ने आसपास तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी कुलदीप पंवार ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस को बच्चे के कानपुर में होने का सुराग मिला। इसके बाद टीम को वहां भेज दिया गया।
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने कहा है कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है और बच्चे को जल्द ही सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। इस घटना से बस अड्डे पर मौजूद यात्रियों और आसपास के लोगों में भी चिंता का माहौल बना रहा।