झांसी न्यूज डेस्क: झांसी–शिवपुरी हाईवे पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की जान चली गई। हंसराज मॉडर्न स्कूल के सामने गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक पाल कॉलोनी के पास लगने वाले जाम से बचने के लिए उल्टी दिशा में वाहन चला रहा था। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान ताल रमन्ना गांव निवासी दिनेश (18) और अनिल रायकवार (20) के रूप में हुई है। दोनों गहरे दोस्त थे और प्राइवेट काम करके रोज़ी-रोटी चलाते थे। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को दोनों को रक्सा क्षेत्र के एक गांव में काम मिला था। दिनेश बाइक चला रहा था और अनिल पीछे बैठा था। काम पर जाते समय उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यह सफर आखिरी साबित होगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब 1:45 बजे जैसे ही बाइक हंसराज मॉडर्न स्कूल के पास रॉयल सिटी हाउसिंग सोसाइटी के सामने पहुंची, शिवपुरी की ओर से आ रहा कंटेनर अचानक उल्टी दिशा से सामने आ गया। कंटेनर की रफ्तार काफी तेज थी। दिनेश बाइक को संभाल नहीं सका और कंटेनर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और कंटेनर उन्हें रौंदते हुए निकल गया।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारों में मातम छा गया। थाना बरुआसागर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक को जल्द पकड़ा जा सके।