झांसी न्यूज डेस्क: झांसी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव शुक्रवार को काफी रोमांचक रहा, जिसमें प्रमोद शिवहरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश श्रीवास्तव को 432 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की। महामंत्री पद पर छोटेलाल वर्मा ने 572 वोट पाकर जीत दर्ज की। नतीजों की घोषणा होते ही अधिवक्ताओं ने विजेताओं को फूलमालाओं से लाद दिया और कचहरी परिसर देर शाम तक आतिशबाज़ी और जश्न से गूंजता रहा।
मतगणना की प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष प्रकाश नारायण द्विवेदी की देखरेख में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। सुबह 9 बजे शुरू हुई मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से मतपेटिकाओं को सुरक्षा घेरे में लाया गया। कुल 1888 मतों की गिनती के पहले ही चक्र में प्रमोद शिवहरे ने बढ़त बना ली थी, जो अंतिम चक्र तक कायम रही। अंततः प्रमोद को 1073 वोट, जबकि राजेश श्रीवास्तव को 641 वोट मिले।
महामंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में छोटेलाल वर्मा ने संदीप यादव को 92 वोटों से हराया। वहीं अन्य पदों पर अभिनंदन प्रजापति, यशोवर्धन बजाज, अमित कुमार शर्मा, अमित पचौरी, रोमेश अग्रवाल और विनय शिवहरे ने जीत दर्ज की। परिणामों के बाद समर्थकों ने विजयी रैली निकाली और शहरभर में खुशी का माहौल छा गया।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच मतगणना शांतिपूर्ण रही। एसपी सिटी प्रीति सिंह और सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने सुरक्षा की पूरी निगरानी की। पुलिस और पीएसी बल की तैनाती के कारण किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई। गौरतलब है कि यह चुनाव ढाई साल बाद हुआ है। लंबे इंतज़ार के बाद अब झांसी अधिवक्ता संघ को नया नेतृत्व प्रमोद शिवहरे के रूप में मिला है।