झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टागांव में रहने वाले रिटायर्ड फौजी वीरभूषण सिंह पर 9 अगस्त को ऑटो चालक और उसके परिवार ने हमला कर दिया था। स्कूटी से चौराहे की ओर जा रहे फौजी का ऑटो चालक से विवाद हुआ, जिसके बाद चालक ने अपने भाई और हिस्ट्रीशीटर पिता फिरोज उर्फ जंगी को बुला लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर फौजी की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू की थी।
रविवार देर रात पुलिस की हमलावरों से भगवंतपुरा इलाके में आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही पिता-पुत्र बाइक से भागने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो हिस्ट्रीशीटर फिरोज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने काउंटर अटैक किया, जिसमें फिरोज उर्फ जंगी गोली लगने से घायल हो गया और दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने घायल फिरोज को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है और मौके से बाइक, हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार फिरोज पर पहले से ही करीब 20 संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। वहीं उसका बेटा आशिक भी हमले में शामिल था। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा पैदा कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी और सूचना पर स्वॉट व थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चलाई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। वर्तमान में घायल हिस्ट्रीशीटर का इलाज अस्पताल में चल रहा है और आगे की जांच जारी है।