झांसी न्यूज डेस्क: जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई बैठक में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने डीआईओएस को सभी सरकारी और निजी स्कूलों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जर्जर इमारतों में शिक्षण कार्य या सुरक्षा में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक में डीएम ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण में शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने विद्यालयों में आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को अनिवार्य बताया। साथ ही, विद्यालयों को आपदाओं से बचाव के लिए तैयार करने की दिशा में इसे अहम कदम बताया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सत्यापन के दौरान स्कूल भवन की गुणवत्ता और फायर सेफ्टी उपकरण की जांच की जाए। यदि उपकरण एक्सपायर्ड मिले तो स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 18 साल से कम उम्र के छात्रों को वाहन न चलाने और हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने को भी कहा।
इस बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, डीआईओएस रति वर्मा सहित अन्य अधिकारी और स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर योजनाओं और सुधारों पर चर्चा की।