मुंबई, 16 सितम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। भारतीय वायुसेना 100 मेड इन इंडिया LCA मार्क 1A फाइटर जेट खरीदेगी। भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अपने स्पेन दौरे में इसकी घोषणा की। LCA मार्क 1A, तेजस एयरक्राफ्ट का एडवांस वर्जन है। इसमें अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं। एयरफोर्स इससे पहले भी 83 LCA मार्क 1A एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे चुकी है। भारतीय वायुसेना का इन एयरक्राफ्ट को खरीदने का मकसद पुराने मिग-21 को रिटायर करना है। डील के लिए आधिकारिक प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय और नेशनल सिक्योरिटी स्टेकहोल्डर्स को भेजा जा चुका है।
वायुसेना प्रमुख की अध्यक्षता में एक रिव्यू मीटिंग के बाद 100 और LCA मार्क 1A फाइटर एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला लिया गया। इस मीटिंग में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अधिकारी भी शामिल थे। इस डील के पूरे होने के बाद भारत के पास अगले 15 सालों में 40 LCA तेजस, 180 से ज्यादा LCA मार्क 1A और कम से कम 120 LCA मार्क 2 एयरक्राफ्ट होने की उम्मीद है। आपको बता दें, भारत ने इसके पहले 83 LCA मार्क 1A एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया था, जिनकी डिलीवरी फरवरी 2024 में हो सकती है। LCA मार्क 1A के 65% से ज्यादा उपकरण भारत में बने हैं। इसे एयरोस्पेस में भारत की आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया की तरफ बड़ा कदम माना जा रहा है।