मुंबई, 10 अक्टूबर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। आम आदमी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ ED ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय ने अमानतुल्ला खान के घर छापा मारा। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में की जा रही है। ED ने ये कार्रवाई दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की तरफ से दाखिल दो FIR के तहत की गई हैं। ये FIR दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताओं से जुड़ी हैं। अमानतुल्ला खान वक्फ बोर्ड में चेयरमैन हैं। इस मामले में दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने 16 अगस्त 2022 को अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया था। उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया। वहीं, दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि जैसे-जैसे कड़ियां जुड़ती जा रही हैं, जंजीर बनती जा रही है।
वहीं, इस वक्त आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता दो अलग मामलों में कस्टडी और जेल में हैं। ये नेता हैं, सत्येंद्र जैन, जो आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं, मनीष सिसोदिया, जो शराब नीति घोटाले में CBI की कस्टडी में हैं और संजय सिंह, जो शराब नीति घोटाले में ED की कस्टडी में हैं। ED ने दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में 4 अक्टूबर को पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर 10 घंटे छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल ED की कस्टडी में हैं।