कौन हैं राहुल द्रविड़ की पत्नी ? इस फील्ड से रहा उनका खास नाता लेकिन...
Source:
राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्हें 'जैमी' नीक नेम उनके पिता, शरद द्रविड़ ने दिया था, जो एक जैम और प्रिजर्व कंपनी में काम करते थे।
Source:
राहुल द्रविड़ की पत्नी विजेता पेंढारकर हैं, जो पेशे से एक सर्जन हैं। विजेता का जन्म एयर फोर्स विंग कमांडर के परिवार में हुआ था। विजेता पेंढारकर का बचपन विभिन्न स्थानों पर बिता
Source:
विजेता पेंढारकर ने अपनी शिक्षा दिल्ली के बाल भारती स्कूल से पूरी की और फिर नागपुर के श्री शिवाजी साइंस कॉलेज में दाखिला लिया।
Source:
विजेता पेंढारकर ने एमबीबीएस की पढ़ाई नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से की और 2002 में सर्जरी में पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा किया।
Source:
एक सर्जन के रूप में विजेता पूरी तरह से साइंस और मेडिकल फील्ड में व्यस्त थीं और उनदिनों उन्हें क्रिकेट या खेल समाचारों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
Source:
राहुल द्रविड़ के अनुसार उनकी पत्नी की क्रिकेट न्यूज से अनजान रहने की वजह से उन्हें अपने करियर और क्रिकेट के तनाव के दिनों में स्ट्रेस को कम करने में काफी मदद मिली।
Source:
शादी के कुछ सालों बाद, विजेता ने करियर को छोड़ दिया ताकि वह परिवार की देखभाल कर सकें। क्रिकेट के चलते राहुल अक्सर घर से दूर रहते थे, इसलिए विजेता ने बच्चों की जिम्मेदारी संभाली।
Source:
राहुल द्रविड़ और विजेता पेंढारकर के 2 बेटे हैं। शादी के दो साल बाद 2005 में पहले बेटे समित द्रविड़ का जन्म हुआ। 2009 में दूसरे बेटे का अन्वय द्रविड़ जन्म हुआ।
Source:
Thanks For Reading!
Nirjala Ekadashi Ke Upay: निर्जला एकादशी के दिन बस कर लें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/Nirjala-Ekadashi-Ke-Upay--निर्जला-एकादशी-के-दिन-बस-कर-लें-ये-उपाय -कभी-नहीं-होगी-पैसों-की-कमी/43