सोशल मीडिया पर आजकल एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि, यदि आपने इस साल दिवाली पर चाइनिंज पटाखे चलाएं तो उसके धुंए से आप अंधे हो सकते हैं । इसके साथ ही इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि, चीन ने पाकिस्तान की सलाह पर ये भयानक साजिश रची है । अब आपको बता दें कि, इस वायरल दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए हम कुछ कीवर्ड्स की सहायता ली ताकि हमें इस वायरल मैसेज की सच्चाई का पता लग सके । हमने कई सरकारी साईटों पर भी इसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश ताकि इसकी सच्चाई का पता लग सके मगर वहा से कोई मदद नहीं मिली । जांच के दौरान हमने पाया कि गृह मंत्रालय में वरिष्ठ जांच अधिकारी जैसा कोई पद नहीं है । इसके बाद हमने विश्वजीत मुखर्जी के बारे में खोजना शुरू किया मगर हमें पता लगा कि इस नाम को कोई भी व्यकित् गृह मंत्रालय में नहीं हैं, जिसका जिक्र वायरल मैसेज में किया गया है ।
मगर जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें साल 2017 का एक और ऐसा ही मैसेज मिला जिसमें कुछ ऐसा ही लिखा हैं जो अब वायरल हो रहा है । इस बात से पूरी तरह साफ हो गया कि ये जो मैसेज सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा हैं वो अभी का नहीं हैं बल्कि साल 2017 का हैं । तो इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा गलत है । चीनी पटाखों को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से कोइ भी एडवायजरी जारी नहीं हुई हैं ।