सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि एटीएम से चार बार से ज्यादा पैसा निकालने पर खाते से 173 रुपये काट लिए जाएंगे. यह मैसेज ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक एटीएम से चार नकद निकासी के लिए 150 रुपये का कर और 23 रुपये का सेवा शुल्क 173 रुपये वसूला जाएगा। ये नियम 1 जून से लागू हैं। इस संदेश में सरकार की कार्यशैली की आलोचना हो रही है. महंगाई की शिकायत की जा रही है। लेकिन जब पीआईबी फैक्ट चेक ने मैसेज की जांच की तो वह फर्जी निकला। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया कि आपके बैंक से हर महीने पांच फ्री ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। बाद के लेनदेन में अधिकतम 21 रुपये की कटौती की जाएगी। अलग से कोई टैक्स नहीं देना होगा।
वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने आधिकारिक ट्वीट किया है। उनके ट्वीट में लिखा है कि इस वायरल मैसेज में किया गया दावा पूरी तरह गलत है। पीआईबी की टीम का कहना है कि ऐसे मैसेज से दूर रहें, मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। पीआईबी ने आम जनता से इस तरह के संदेशों को फॉरवर्ड न करने की अपील की है। इस तरह के मैसेज आम जनता में भ्रम फैलाने का काम करते हैं।