सोशल मीडिया पर अक्सर नई योजनाओं का प्रचार किया जाता है मगर आजकल एक मैसेज काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि, सरकार उन सभी लोगों को पांच हजार रुपये देगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है । गौरतलब है कि, केंद्र सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए जोरदार टीकाकरण अभियान चला रही है । बता दें कि, आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल होते हैं और उनमें कई दावे किए जाते हैं जिन पर आम लोग आंध बंध करके भरोसा कर लेते हैं । आपको बता दें कि, इस संदेश के साथ एक लिंक भी दिया गया है जिसको मैसेज के साथ एक फॉर्म भी जोड़ा गया है।
इस वायरल मैसेज के साथ इस फॉर्म को भरने की अपील की जा रही है । इसके साथ ही लिखा है कि पांच हजार रुपये की राशि साल 2022 तक ही मिलेगी, यानी जिन्हें 30 जुलाई तक दोनों टीके लग चुके हैं। लेकिन जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस मैसेज की जांच की तो इस पूरे मैसेज को झूठा करार दिया हैं । वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी ने आधिकारिक ट्वीट किया जा रहा है कि, इस वायरल मैसेज में किया गया दावा पूरी तरह गलत है।
इसके आगे पीआईबी की टीम का कहना है कि ऐसे मैसेज से दूर रहें, मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ।