मुंबई, 09 जनवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स से लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस तक का घर खाली कराया जा चुका है। बीते दिन लगी 3 दिन में 28 हजार एकड़ में फैल चुकी है, 5 लोगों की मौत हो गई। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीँ, इलाके में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है, जिससे आग को कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है। तेज हवाओं की वजह से आग ने फायरनाडो (फायर+टारनेडो) का रूप ले लिया है। जिस तरह टोरनेडो में हवा का गुबार बनता है उसी तरह आग की लपटें आसमान छूती नजर आ रही हैं। जंगलों से फैलते हुए आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई। लोग अपना घर को छोड़कर भाग रहे हैं। यहां रहने वाले पालतू और जंगली जानवर बेहाल नजर आ रहे हैं। आग से पूरे इलाके में धूंए की चादर बिछ गई है। इस आग से उठता धुंआ अंतरिक्ष से भी नजर आ रहा है। रेस्क्यू टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।