झांसी न्यूज डेस्क: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव के रहने वाले हरदयाल कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इलाज के लिए वे अपने बेटे मुकुंदी और उसके दोस्त महेंद्र पाल के साथ बाइक से झांसी के मेडिकल कॉलेज जा रहे थे।
रास्ते में जब तीनों बड़ागांव थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में मुकुंदी का सिर सड़क से टकरा गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद मुकुंदी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से परिवार में मातम फैल गया है।