झांसी न्यूज डेस्क: मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के घाटकोटरा-पुरवा गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। तीन युवक एक बारात से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक तरबूज से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के टोरिया गांव निवासी अनिकेत (22), अभिषेक (18) और अमित, ग्राम चौका सौरा में एक बारात में शामिल होकर एक ही बाइक पर लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे घाटकोटरा-पुरवा के पास ये हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली की सीधी टक्कर से अनिकेत की मौके पर ही जान चली गई, जबकि अभिषेक और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखकर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। अनिकेत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अनिकेत के बाबा बाबूलाल ने बताया कि तीनों युवक बारात में खुशी-खुशी गए थे, किसी ने सोचा नहीं था कि लौटते समय ऐसा हादसा हो जाएगा।