झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। गोवा एक्सप्रेस (12780) जो हजरत निजामुद्दीन से गोवा जा रही थी, रात 10 बजकर 4 मिनट पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची। तभी एक शख्स प्लेटफॉर्म के टीन शेड पर चढ़कर ट्रेन के इंजन पर कूद गया। इंजन पर गिरते ही वह ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) की चपेट में आ गया और मौके पर ही जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ओएचई लाइन को बंद कराया गया और आग बुझाने के बाद शख्स के शव को इंजन से नीचे उतारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, लेकिन युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शख्स किसी तरह प्लेटफॉर्म के टीन शेड पर चढ़ गया था। ट्रेन के आते ही उसने शेड से इंजन पर छलांग लगा दी। घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले वह ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। उसकी झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक प्लेटफॉर्म के टीन शेड पर कैसे चढ़ा और उसने ट्रेन के इंजन पर छलांग क्यों लगाई। रेलवे पुलिस अब मृतक की पहचान और घटना के पीछे की वजह पता लगाने में जुटी है।
हादसे के कारण गोवा एक्सप्रेस करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। रात 11 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। इस दर्दनाक घटना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधन और ओएचई लाइन की निगरानी को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।