झांसी न्यूज डेस्क: मऊरानीपुर नगर के सराफा बाजार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को व्यापारियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे नाराज होकर वे धरने पर बैठ गए। व्यापारी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अन्यायपूर्ण बता रहे थे और इसे तुरंत रोके जाने की मांग कर रहे थे।
सूचना मिलते ही एसडीएम अजय यादव, लक्ष्मीकांत गौतम और कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। व्यापारियों का कहना था कि केवल सराफा बाजार में ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य क्षेत्रों में इसे नजरअंदाज किया गया है। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
हालांकि, व्यापारियों के विरोध के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल टाल दी गई। इस दौरान सराफा व्यापारी भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गिरि, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप पटेल समेत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, उपजिलाधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आगे कोई भी कार्रवाई सभी पक्षों से बातचीत के बाद ही की जाएगी।