झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में लंबे समय से वीजा पर रह रहे सात पाकिस्तानी नागरिकों की चिंता अचानक बढ़ गई है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सार्क वीजा पर भारत आए पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दे दिया है। इस फैसले के बाद देशभर में हलचल मची हुई है, खासकर उन इलाकों में जहां पाकिस्तानी नागरिक वीजा पर रह रहे हैं।
झांसी में फिलहाल सात पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर मौजूद हैं। सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं। संबंधित विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि ये लोग कब से और किस उद्देश्य से झांसी में रह रहे हैं। हाल ही में सरकार की तरफ से कोई आदेश भले ही इन पर सीधे तौर पर लागू न हुआ हो, लेकिन हालात के मद्देनजर यह वर्ग भी तनाव में है।
भले ही सरकार ने फिलहाल सार्क वीजा धारकों को लेकर निर्देश जारी किए हों, लेकिन भारत-पाक रिश्तों में बढ़ती तल्खी की वजह से लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे नागरिकों की बेचैनी भी साफ देखी जा सकती है। सुरक्षा कारणों के चलते इन पर नजर रखना और इनके दस्तावेजों की जांच करना अब प्रशासन की प्राथमिकता बन चुकी है।