झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा महेबा मोड़ के पास हुआ, जब चतुर्भुज अहिरवार (42) अपनी पत्नी गीता (38) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चतुर्भुज ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी साइड में गिरने की वजह से घायल हो गई।
चतुर्भुज टहरौली थाना क्षेत्र के घुरइया गांव के रहने वाले थे और खेती-किसानी करते थे। उनके तीन बच्चे झांसी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे के दिन वे अपनी पत्नी के साथ बच्चों से मिलकर घर लौट रहे थे। तभी महेबा मोड़ के पास यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गीता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। वहीं, ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
चतुर्भुज की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी दो बेटियां—काजल (18) और मधु (16)—और 11 साल का बेटा सिद्धांत झांसी में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पति की मौत के बाद गीता बार-बार उन्हें बुला रही है, लेकिन परिवार के लोग उसे सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।