झांसी न्यूज डेस्क: लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कांकोर्स फाउंडेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा. इस वजह से झांसी से चलने वाली 51813 और लखनऊ से झांसी जाने वाली 51814 पैसेंजर ट्रेनें 15 मई से 9 जुलाई तक केवल कानपुर तक ही चलाई जाएंगी.
56 दिन तक बदलेगा रूट
झांसी से उन्नाव होते हुए लखनऊ जाने वाली 51813 और लखनऊ से उन्नाव होकर झांसी जाने वाली 51814 ट्रेनें 56 दिन तक कानपुर तक ही सीमित रहेंगी. इससे उन्नाव और लखनऊ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
यात्रियों को होगी दिक्कत
लखनऊ तक सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को इस बदलाव से परेशानी होगी, क्योंकि यह ट्रेनें उनके लिए प्रमुख साधन हैं. इसके अलावा, कानपुर-लखनऊ रूट की कुछ और ट्रेनें भी इस निर्माण कार्य के चलते निरस्त की गई हैं.
अधिकारियों का बयान
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.