झांसी न्यूज डेस्क: झांसी की धरती पर नई वीरांगनाओं को तैयार करने के लिए एनसीसी का विशेष कैंप चल रहा है। लाल कुर्ती इलाके में आयोजित इस कैंप में उत्तर प्रदेश एनसीसी की 32 बटालियन की लगभग 250 बालिका कैडेट्स हिस्सा ले रही हैं। इसमें झांसी और ललितपुर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और स्कूलों की छात्राएं शामिल हैं।
इस कैंप में कैडेट्स को आर्मी में अफसर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहां ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, बाधा प्रशिक्षण, और मैप रीडिंग जैसे कौशल सिखाए जा रहे हैं। इसके अलावा, यातायात नियंत्रण, आगजनी में सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और इंटरनेट सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
ब्लू बेल्स स्कूल की कैडेट अदिति परमार ने बताया कि एनसीसी एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जहां देशभक्ति, अनुशासन और एकता की शिक्षा मिलती है। कैंप एजुडेंट शारदा सिंह का कहना है कि इस कैंप से छात्राएं बेहतर नागरिक बनने का सबक लेकर जाएंगी।