झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और उप आबकारी आयुक्त उमेश चन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने प्रवर्तन अभियान चलाया है। आज इस अभियान के तहत, आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव (क्षेत्र-1), सोनीबाला जायसवाल (क्षेत्र-4) और नारायण गुप्ता (क्षेत्र-5) ने अपनी-अपनी टीमों के साथ अम्बाबाय, करारी, ग्रासलैंड, पाल कॉलोनी, डेलीग्राम, एरच पुल और डेरा जखनवारा व इटौरा में छापेमारी की।
दबिश के दौरान 145 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई, जबकि 700 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में चार मामले दर्ज किए गए। अवैध और अपमिश्रित शराब के खिलाफ कार्यवाही के तहत, जनपद के शराब और बियर दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया और टेस्ट परचेजिंग कराई गई। निरीक्षण के दौरान दुकानों में मौजूद स्टॉक का मिलान स्टॉक पंजिका से किया गया और उसका भौतिक सत्यापन किया गया।