झांसी न्यूज डेस्क: झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में मंगलवार को बेतवा नदी में जीजा-साले की डूबकर मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मदरगंज निवासी आफरीन अपने पति आरिफ के साथ मायके आई थी। मंगलवार सुबह वह अपने पति, 20 वर्षीय भाई अरबाज उर्फ गोलू और बाकी परिजनों के साथ खिरिया घाट घूमने गई थी।
घटना के दौरान आरिफ नहाने के लिए नदी में उतरे और धीरे-धीरे गहराई की ओर बढ़ने लगे। पत्नी आफरीन ने कई बार उन्हें वापस आने को कहा, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। अचानक संतुलन बिगड़ने से आरिफ डूबने लगे। यह देख 20 वर्षीय गोलू तुरंत नदी में कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन तेज बहाव में वह भी गहराई में समा गया।
परिजन और पत्नी चीख-पुकार करते रह गए, लेकिन देखते-ही-देखते दोनों की जिंदगी लहरों में समा गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। गोताखोरों ने घंटों तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका।
एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला हादसे का लग रहा है। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।