झांसी न्यूज डेस्क: झांसी जिला कारागार में बंद एक कैदी ने पढ़ाई की ललक का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। रेप के आरोप में जेल में बंद 19 साल के निहाल वर्मा ने जेल में रहकर यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की है। निहाल की मेहनत रंग लाई जब रिजल्ट आने पर उसे 500 में से 325 अंक मिले। खुशी के मारे वह उछल पड़ा और जेलर से कहा कि बाहर जाकर वह पढ़ाई जारी रखेगा और एक सफल बिजनेसमैन बनेगा।
निहाल वर्मा, जो मोंठ थाना क्षेत्र के अमरा गांव का रहने वाला है, पहले नाबालिग था और बाल सुधार गृह में रखा गया था। बालिग होते ही उसे झांसी जेल भेज दिया गया, जहां उसने अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई। जेल प्रशासन ने उसे किताबें और एक टीचर मुहैया कराए, जिससे निहाल ने रोज 4-5 घंटे मेहनत कर पढ़ाई की। जेल के अन्य पढ़े-लिखे बंदियों और स्टाफ ने भी उसका भरपूर सहयोग किया।
जेल अधीक्षक विनोद कुमार और जेलर प्रदीप कुमार कश्यप ने बताया कि निहाल की परीक्षा जिला कारागार फतेहगढ़ में हुई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद उसे झांसी जेल वापस लाया गया। रिजल्ट घोषित होते ही उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। निहाल ने अपनी सफलता का श्रेय जेल प्रशासन और साथियों को दिया और कहा कि जेल में रहते हुए वह अपनी पढ़ाई जारी रखेगा ताकि भविष्य में अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा कर सके।