झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें तहस-नहस कर दिया। घटना नवाबाद थाना क्षेत्र के चित्रा चौराहे के पास की है, जहां करीब एक दर्जन महिलाएं सड़क किनारे सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालती थीं। नगर निगम के दस्ते ने बिना मोहलत दिए बुलडोजर चलाया, जिससे सब्जियां सड़क पर बिखर गईं और दुकानदारों की रोजी-रोटी छिन गई।
पीड़ित सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वह अपना सामान समेट ही रहे थे कि नगर निगम कर्मियों ने गुस्से में आकर उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। महिलाओं का आरोप है कि निगम का यह रवैया बेहद अमानवीय था। एक विक्रेता विद्या ने रोते हुए कहा कि "हम गरीब हैं, सड़कों पर सब्जी बेचकर गुजारा करते हैं। पूरी सब्जी को कुचल दिया गया, अब हम क्या करेंगे?"
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। हालांकि, इस दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौके से भाग गया।
नगर आयुक्त ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए इसे निंदनीय बताया और अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, विभागीय कार्रवाई की बात कही है। नगर निगम की इस कार्रवाई पर लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबों को राहत देने के बजाय उनकी रोजी-रोटी छीनने का यह तरीका गलत है।
सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली महिलाएं इस घटना के बाद बेहद निराश और परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर नगर निगम को हटाना ही था तो पहले चेतावनी दी जानी चाहिए थी। अब उनके पास न सामान बचा है और न ही कोई उपाय। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन गरीबों के पुनर्वास और राहत की व्यवस्था करे।