झांसी न्यूज डेस्क:झांसी में सिलेंडर में आग, मची अफरा-तफरी
झांसी के बरुआसागर कस्बे की काशीराम आवास कॉलोनी में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तीन मंजिला बिल्डिंग में रहने वाले 8 परिवार उस वक्त फंस गए जब एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। सीढ़ियों पर धूं-धूं कर जल रहे सिलेंडर ने डर का माहौल पैदा कर दिया। सिलेंडर फटने के डर से लोग खिड़कियों से कूदने लगे, जबकि महिलाएं और बच्चे छत पर जाकर बचने की कोशिश करने लगे।
चाय बनाते समय लगी आग
यह हादसा शकील खान नामक व्यक्ति के घर में हुआ, जो तीन मंजिला इमारत के पहले तल पर रहते हैं। उनकी पत्नी चाय बनाने के लिए जैसे ही माचिस जलाई, सिलेंडर में आग लग गई। वह घबरा कर चिल्लाते हुए बाहर भागीं, लेकिन आग ने तेजी से रसोई को घेर लिया। परिवार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब सिलेंडर गर्म हो गया तो उसे सीढ़ियों पर ही छोड़ दिया।
सीढ़ियों पर फंसे लोग, छत से बचाया गया
आग की वजह से ग्राउंड फ्लोर के 4 परिवार सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर के 8 परिवार फंस गए। सीढ़ियों पर जल रहे सिलेंडर के कारण कोई नीचे नहीं आ सका। पुरुषों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि महिलाएं बच्चों को लेकर छत पर चली गईं। बाद में दूसरी छत से सीढ़ी लगाकर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बुझाई आग
घटना की सूचना मिलते ही बरुआसागर थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर की आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
नुकसान की भरपाई, लेकिन गनीमत रही
शकील खान के अनुसार इस हादसे में उनके कपड़े और करीब साढ़े 10 हजार रुपये जलकर खाक हो गए। हालांकि, सबसे बड़ी राहत यह रही कि किसी भी परिवार के सदस्य को चोट नहीं आई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया।