झांसी न्यूज डेस्क: चांदपुर गांव में इस बार भी परंपरा और जोश का संगम देखने को मिला। 152 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक दंगल में देशभर से पहलवान पहुंचे और अखाड़े में अपने दांवपेंच का जलवा दिखाया। कुल 23 मुकाबले हुए, जिनमें से 14 बराबरी पर छूटे। बाकी बचे दंगलों में पहलवानों ने शानदार जीत दर्ज कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
सबसे खास मुकाबला रहा श्यामजी झांसी और रवि कानपुर के बीच। 75 हजार रुपये इनामी इस कुश्ती में श्यामजी ने रवि को पटकनी देकर जीत हासिल की और चांदी का गदा अपने नाम किया। इसके अलावा अयोध्या के बाबा लक्ष्मण दास ने ग्वालियर के शैतान सिंह को हराया, जबकि पंजाब के मौसम अली ने बरेली के आज़ाद को मात दी। राजस्थान के भोला और उत्तराखंड के राहुल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें भोला ने 10 मिनट की कड़ी जद्दोजहद के बाद विजय पाई।
अन्य मुकाबलों में भी रोमांच देखने को मिला। बांदा के अंकित ने फतेहपुर के साहिल को, फतेहपुर के श्रीराम ने नागालैंड के भानवा को, और मुजफ्फरनगर के मुच्छड़ ने नैनीताल के नौरंग को हराकर जमकर तालियां बटोरीं। इन कुश्तियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी, जिसने हर दांव और हर पटखनी पर तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और विधायक राजेंद्र पटेल मौजूद रहे। उन्होंने पहलवानों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। दंगल का संचालन धर्मेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह चौहान ने किया, जबकि ग्राम प्रधान सुशील सिंह तोमर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और आयोजन को सफल बनाने वालों के प्रति आभार जताया।