झांसी न्यूज डेस्क: झांसी जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सोमवार से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। रक्सा क्षेत्र की हालत सबसे खराब बताई जा रही है, जहां सड़कों पर 3 फीट तक पानी जमा हो गया है। नालों की सफाई न होने के कारण पानी घरों में घुसने लगा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मऊरानीपुर में धसान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी का पानी गांवों तक पहुंच गया है और संपर्क मार्ग कट जाने से कई इलाके एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हो गए हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जलभराव वाले क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक लगा दी है। पुनावली और रक्सा को जोड़ने वाला रास्ता भी पानी में डूब गया है।
रक्सा थाना क्षेत्र की दिव्यांग महिला पूजा ने आरोप लगाया कि गांव के प्रधान ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करवाकर नाले का रास्ता बंद करवा दिया, जिससे उनका घर जलमग्न हो गया। पूजा ने बताया कि रात 3 बजे जब घर में पानी घुसा तो पूरा परिवार जान बचाकर बाहर भागा। इस बाढ़ में उनका गृहस्थी का सामान और 10 बोरा गेहूं पूरी तरह से खराब हो गया।
इधर, धसान नदी पर बने डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं और अब तक 47,700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से नदी और डैम के आसपास न जाने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।