झांसी न्यूज डेस्क: बुधवार शाम मानिक चौक इलाके में दो दुकानदार ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाने को लेकर भिड़ गए। देखते ही देखते मामूली बहस ने उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और सड़क पर गिराकर पीटा। झगड़े के दौरान उनके कपड़े भी फट गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
यह विवाद शंकर दूध वाली गली में मौजूद शैलजा साड़ी भंडार और सागर रेडीमेड गारमेंट के बीच हुआ। दोनों दुकानों के कर्मचारी ग्राहकों को लुभाने के लिए बाहर खड़े रहते हैं, जिससे पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस बार सागर गारमेंट के मालिक ने कुछ युवकों के साथ शैलजा साड़ी भंडार में घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद शैलजा साड़ी भंडार के लोग भी बाहर आ गए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
मारपीट इतनी बढ़ गई कि दुकानदारों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सड़क पर गिराकर लात-घूंसे चलाए गए, जिससे खरीदारी करने आए ग्राहक भी डरकर इधर-उधर भागने लगे। विवाद के चलते इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और गर्मा गया है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस बीच, दोनों दुकानदारों के समर्थक भी कोतवाली पहुंच गए। सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और झगड़े की असली वजह का पता लगाया जा रहा है।