झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में बीएसएनएल कार्यालय के एक कर्मचारी ने अपने ही ऑफिस के मोबाइल टावर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। कर्मचारी जय कुमार का कहना था कि उसकी पत्नी ने अपने भाई से उसे पिटवाया है, इसलिए उसे सरकारी क्वार्टर खाली करवाया जाए और उसका ट्रांसफर लखनऊ किया जाए। जब पत्नी उसे मनाने पहुंची तो उसने उसे भला-बुरा कहकर भगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारने में सफलता पाई।
घटना गुरुवार दोपहर की है, जब जय कुमार अचानक ऑफिस के पीछे बने 300 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अपनी मांगें रखने लगा। कभी गाने गाने लगा तो कभी मसल्स दिखाकर पोज देने लगा। उसकी इस हरकत से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। अधिकारी लगातार उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वह नीचे नहीं आएगा।
जय कुमार की पत्नी वर्षा ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है और अकसर झगड़ा करता है। ड्यूटी भी सही से नहीं करता, जिससे पूरा वेतन नहीं मिलता। इसके अलावा उसने लाखों रुपये का कर्ज ले रखा है, जिससे आए दिन लोग पैसे मांगने घर आ जाते हैं। परिवार का खर्च चलाने के लिए वर्षा पिछले एक साल से ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है। लेकिन पति की शराबखोरी और मारपीट से घर की स्थिति और बिगड़ गई है।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जय कुमार को नीचे उतारा। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने अपने भाई से उसे पिटवाया था और अब वह उसी क्वार्टर में नहीं रह सकता। उसे वहां से हटाया जाए और लखनऊ ट्रांसफर किया जाए। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि जय कुमार पर काफी कर्ज है, जिसके कारण वह तनाव में रहता है और घर में कलह होती रहती है।