झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र में शादी की खुशियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने साले की शादी में शामिल होने आए रेलवे कर्मचारी दीपक मिश्रा (33) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मेहंदी की रस्म के दौरान उन्होंने परिवार के साथ हंसी-खुशी डांस किया और सभी के साथ खाना खाया। लेकिन खाना खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और अचानक कुर्सी से गिर पड़े। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दीपक मिश्रा शिवाजी नगर के रहने वाले थे और रेलवे में नौकरी करते थे। यह नौकरी उन्हें पिता शंकरदयाल मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद मिली थी। मंगलवार को वे गुरसराय के पठा गांव स्थित ससुराल पहुंचे थे, जहां उनके साले की शादी होनी थी। लेकिन शादी से पहले ही घर में मातम पसर गया। दीपक अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनके दो छोटे बच्चे, शिब्बू और शिवांश, हैं। इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
दीपक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी कुमकुम बार-बार बेसुध हो रही हैं और घर में चीख-पुकार मची हुई है। जिस घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं, वहां अब सन्नाटा छा गया है। परिजनों ने निर्णय लिया है कि शादी की रस्में बेहद सादगी से परिवार के कुछ लोगों की मौजूदगी में पूरी की जाएंगी।