झांसी न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार देर शाम एक बिरयानी की दुकान पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक ग्राहक को वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा मिलने का दावा किया गया। ग्राहक की शिकायत के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। विवाद बढ़ता देख दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि दुकानदार सैंपल देने के लिए नहीं आया, इसलिए प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया।
यह घटना झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर स्थित 'हैदराबादी वेज बिरयानी' आउटलेट की है, जिसे समीर खान नाम का व्यक्ति संचालित करता है। रोजाना की तरह यहां ग्राहकों की भीड़ लगी थी, तभी जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी शिवा अपने दोस्त आदर्श कुशवाहा के साथ बिरयानी लेने आया। बिरयानी पैक करवाकर जब उसने अस्पताल में खानी शुरू की, तो उसे मुंह में हड्डी जैसा कुछ महसूस हुआ। शक होने पर उसने बिरयानी से निकले टुकड़े का वीडियो बनाया और अपने साथियों को जानकारी दी, जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग भी दुकान पर पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।
शिवा का कहना है कि उसने जब दुकानदार से शिकायत की, तो उसने आरोपों से इनकार कर दिया। ग्राहक का दावा है कि पहले भी इस दुकान से वेज बिरयानी में छिपकली मिलने की घटना सामने आ चुकी है। शिवा ने यह भी कहा कि महाशिवरात्रि जैसे पावन दिन पर इस तरह की हरकत करना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है और यह अस्वीकार्य है।
वहीं, हिंदू संगठन के नेता अंचल अरजरिया ने इस घटना को जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन इस तरह की घटना से भावनाएं आहत हुई हैं और वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस पूरे विवाद के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन सतर्क है और आगे की जांच में जुटा है।