झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के नई बस्ती कॉलोनी में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और दो दिन पहले ही एक साल बाद घर लौटा था। देर रात तक वह किसी युवती से फोन पर बात कर रहा था और उसी के कुछ घंटे बाद उसने आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय सौरव नामदेव के रूप में हुई है। उसके पिता भगवान दास नामदेव ने बताया कि बेटा शुक्रवार रात खाना खाए बिना ही अपने कमरे में चला गया था। देर रात उन्होंने उसे किसी युवती से फोन पर बात करते सुना था। अगली सुबह जब वे चाय देने कमरे में पहुंचे तो सौरव गमछे के फंदे से लटका मिला। यह देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्ले के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची।
परिवार वालों के मुताबिक, सौरव की शादी करीब छह साल पहले हुई थी, लेकिन एक साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। पांच साल पहले दोनों का तलाक भी हो चुका था। इसके बाद से सौरव अकेला ही रह रहा था। पुलिस ने अब युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर उस युवती की पहचान और घटना की वजह तलाशने की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल इस घटना से इलाके में मातम पसरा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है और कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।