झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में गूगल मैप के भरोसे ड्राइव करना तीन लोगों को भारी पड़ गया, जब उनकी कार सीधे रेलवे ट्रैक पर फंस गई और हादसे का शिकार हो गई। बुधवार देर रात झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बोलेरो कार अचानक पटरियों पर फंस गई। उसी समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर से वाराणसी की ओर आ रही थी। ट्रैक पर कार देखकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन ने कार को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ड्राइवर और दो अन्य लोग समय रहते कार से कूदकर बाहर निकल गए और कोई जानहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद ड्राइवर ने सारा दोष गूगल मैप पर डाल दिया। पुलिस को दिए बयान में ड्राइवर रविंद्र गुर्जर ने बताया कि वह गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर ललितपुर जा रहे थे, लेकिन गलत लोकेशन के चलते कार गलती से रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। कार में उसके साथ हेमंत साहू और अनुतेंद्र सिंह भी मौजूद थे। कार रेलवे की गिट्टियों में फंस गई और जब तक ट्रेन की आवाज आई, तब तक निकलने का रास्ता नहीं बचा। खास बात ये रही कि उस ट्रैक पर कोई फाटक नहीं था, जिससे ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं हो पाया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर GRP और RPF की टीमें पहुंचीं। ट्रेन को एक किलोमीटर बाद रोका गया और फिर कड़ी मशक्कत के बाद कार को ट्रैक से हटाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखना पड़ा। इसके बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस को दोबारा रवाना किया गया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रेन से टकराई कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है।
अब ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कार ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पार कर नियमों का उल्लंघन किया, जो रेलवे एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।