झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में सहकारी बैंक से कर्ज लेने वाले 9658 किसानों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। खेती-किसानी के लिए लिया गया फसली ऋण सालों से बकाया है, जिसे चुकाने में ये किसान नाकाम रहे हैं। कई बार नोटिस भेजने के बावजूद जब ऋण की अदायगी नहीं हुई, तो अब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इनसे राजस्व की तरह वसूली का फैसला किया है। जिलाधिकारी की अनुमति के बाद किसानों को साइटेशन नोटिस जारी कर दिया गया है, जिससे अब उनकी गिरफ्तारी की नौबत भी आ सकती है।
बैंक से लिए गए फसली ऋण को समय पर न चुकाने से किसानों पर ब्याज का बोझ बढ़ता गया। सहकारी बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, झांसी जिले में इन 9658 किसानों पर कुल 39.97 करोड़ रुपये का बकाया है। बैंक ने इन्हें कई बार भुगतान के लिए चेतावनी दी, लेकिन कर्ज चुकाने के लिए कोई आगे नहीं आया। अब डीएम के आदेश पर इनकी सूची तैयार कर राजस्व की तर्ज पर वसूली शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
जिला सहकारी बैंक, जिसकी 17 शाखाएं जिले भर में फैली हैं, करीब 1.62 लाख सदस्यों को सेवाएं देती है। बैंक के प्रभारी महाप्रबंधक कामता प्रसाद ने बताया कि इन किसानों से बकाया राशि वसूलने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल शासन ने किसानों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है, लेकिन अगर जल्द ही ऋण की अदायगी नहीं होती, तो कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।