झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना हुई, जब सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक की बाइक में अचानक खेत से निकलकर पांच फुट लंबा सांप घुस गया। यह देखकर आसपास के लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक की नजर बाइक में घुसे सांप पर पड़ी, जिसने तुरंत आवाज लगाई। बाइक मालिक हरीराम साहू ने भी जब यह देखा तो डर के मारे घबरा गए। ग्रामीणों की मदद से सांप को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन बाद में उसे पीटकर मार डाला गया।
यह पूरा मामला ग्राम सारमऊ का है, जहां हरीराम साहू अपने बेटे सौरभ के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने पंचायत भवन गए थे। कुछ दस्तावेजों की कमी होने पर वह फाइल लेने घर लौट रहे थे कि तभी उनका फोन आ गया। वह बाइक किनारे खड़ी कर फोन पर बात करने लगे और तभी यह हादसा हुआ। सांप सीधा बाइक के हैंडल से होते हुए सीट के नीचे जा घुसा, जिसे ट्रैक्टर चालक बृज किशोर ने सबसे पहले देखा।
घटना की खबर फैलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से बाहर निकाला। जैसे ही सांप बाहर आया, वह भागने लगा लेकिन गांव के एक युवक ने उसे पकड़कर मार डाला। सांप की लंबाई करीब साढ़े पांच फीट थी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सांप जहरीला होता और किसी को काट लेता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
हरीराम साहू ने बताया कि फोन आया तो वह बाइक खड़ी कर बात करने लगे थे, तभी यह वाकया हुआ। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक की सजगता से ही सांप को समय रहते देख लिया गया, नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती थी। गांव में यह घटना देर तक चर्चा का विषय बनी रही।