झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में बीती रात एक महिला की संदिग्ध हालत में हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति और बॉयफ्रेंड के साथ बेडरूम में शराब पी रही थी, तभी किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला का गला घोंटकर उसकी जान ले ली गई। देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर बच्चों ने किरायेदार को सूचना दी, जिसने पुलिस को बुलाया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया, तो बेडरूम में महिला का शव पड़ा मिला, जबकि उसका पति और बॉयफ्रेंड नशे की हालत में वहीं मौजूद थे। कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतका संगीता अपने परिवार के साथ लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रहती थी। घटना की रात उसका बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि शराब लेकर घर आया था, जिसके बाद संगीता, उसका पति रविंद्र और रोहित साथ बैठकर शराब पीने लगे। इसी दौरान कहासुनी बढ़ी और संगीता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। संगीता के दो बच्चे—14 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है। फिलहाल, पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर रही है।