झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में एक टीटीई की हरकत ने उसकी नौकरी पर संकट खड़ा कर दिया है। मामला 11 मार्च का है, जब वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सफर कर रही एक लड़की ने टीटीई रामलखन मीना पर गंभीर आरोप लगाए। लड़की ने बांदा से झांसी तक के सफर के लिए थर्ड एसी में रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन के चलने के बाद टीटीई रामलखन मीना ने उसका टिकट चेक किया और चला गया। लेकिन कुलपहाड़ स्टेशन के पास पहुंचने पर टीटीई दोबारा वहां आया और लड़की को घूरने लगा। लड़की ने नजरअंदाज किया, लेकिन कुछ देर बाद टीटीई फिर वहां पहुंचा और गलत इशारे करने लगा। लड़की ने दोबारा उसे नजरअंदाज किया और मोबाइल देखने लगी।
मामला तब और गंभीर हो गया जब ट्रेन मऊरानीपुर के पास पहुंची। लड़की के मोबाइल पर अचानक एक अनजान नंबर से अश्लील वॉट्सऐप मैसेज आने लगे। लड़की ने मैसेज खोलकर देखे तो कुछ ही सेकंड में वो डिलीट हो गए। इस दौरान लगातार उस नंबर से मैसेज आते रहे। झांसी स्टेशन पहुंचने तक लड़की के फोन पर कई अश्लील मैसेज आ चुके थे, जिससे वो काफी डर गई। लड़की ने जब उस नंबर को ट्रू कॉलर पर सर्च किया, तो हैरानी की बात यह थी कि वह नंबर टीटीई रामलखन मीना का निकला। उसकी डीपी पर टीटीई की फोटो भी लगी थी।
लड़की ने इस मामले की शिकायत झांसी रेलवे मंडल के अधिकारियों से की। रेलवे ने तुरंत इस पर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि टीटीई रामलखन मीना ने लड़की का नंबर रिजर्वेशन चार्ट से चुराया था। लड़की ने रिजर्वेशन फॉर्म में जो मोबाइल नंबर भरा था, वो टीटीई के पास मौजूद हैंड हेल्ड मशीन में दर्ज था। रामलखन मीना ने वहीं से लड़की का नंबर उठाया और उसे रातभर अश्लील मैसेज भेजे।
रेलवे ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए टीटीई रामलखन मीना को ट्रेन की ड्यूटी से हटा दिया। उसे पार्सल ऑफिस में तैनात किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि टीटीई के खिलाफ चार्जशीट भी दी जा रही है। यात्री की निजी जानकारी चुराना गंभीर अपराध है, इसलिए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।