झांसी न्यूज डेस्क: झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जब गांव पचोबई निवासी किसान बृजराज कुशवाहा को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। बृजराज खेत से लौट रहे थे तभी गांव के ही रामगोपाल ने मंदिर के पास उन्हें घेर लिया और अचानक हमला कर दिया।
परिजन गंभीर हालत में बृजराज को मोंठ सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर करने के बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। परिजनों के मुताबिक बृजराज परिवार का सबसे छोटा बेटा था और खेती-किसानी से जीवन यापन करता था।
ग्रामीणों की मानें तो आरोपी रामगोपाल मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर अपनी पत्नी के भाग जाने को लेकर गांववालों पर शक करता रहता था। कुछ समय पहले उसने मृतक पर भी यही आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतक के भाई वीरेंद्र की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।