झांसी न्यूज डेस्क: फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार किया है। झांसी की एक महिला ने सनोज पर फिल्मों में काम देने का झांसा देकर शोषण करने और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सनोज मिश्रा का नाम इससे पहले उस वक्त चर्चा में आया था जब उन्होंने महाकुंभ में माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दिया था। इस खबर के बाद सनोज सुर्खियों में आए थे, लेकिन अब वह एक गंभीर आपराधिक मामले में फंस चुके हैं।
पीड़िता के अनुसार, उसकी और सनोज मिश्रा की जान-पहचान 2020 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। सनोज ने जून 2021 में उसे झांसी बुलाया और मिलने से मना करने पर खुदकुशी की धमकी दी। जब महिला उससे मिलने पहुंची, तो उसे एक रिजॉर्ट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सनोज ने चार साल तक उसे फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर शोषण किया, इस दौरान उसे मुंबई ले जाकर लिव-इन में भी रखा। महिला का दावा है कि इस अवधि में तीन बार जबरन उसका गर्भपात भी कराया गया।
फरवरी 2025 में जब पीड़िता ने शिकायत की धमकी दी, तो सनोज ने वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे डराने की कोशिश की। इसके बाद 18 फरवरी 2025 को उसने महिला को फिर दिल्ली के नबी करीम इलाके के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसी घटना के चलते पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इस मामले के सामने आने के बाद झांसी कनेक्शन और वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि सनोज ने महाकुंभ के दौरान मोनालिसा को फिल्म ऑफर देकर सुर्खियां बटोरी थीं।