झांसी न्यूज़ डेस्क: झोकनबाग में क्रिश्चियन अस्पताल की करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने के आरोप में नवाबाद थाने में हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र मसीह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवान यादव और सात और लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट अमेरिकन संस्था इंटरनेशनल की तरफ से मीना देवी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है और उन्हें ढूंढ रही है।
झोकन बाग के क्रिश्चियन अस्पताल में रहने वाली मीना देवी ने बताया कि वह एक अमेरिकी संस्था की संपत्ति की देखरेख करती हैं। इस संस्था ने झांसी में 15 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी, जिसमें अस्पताल और आवास बनाए गए थे। अब हरेंद्र मसीह ने फर्जी कागज बनाकर उस जमीन को बेच दिया है।
इसके बाद, हरेंद्र मसीह और अन्य लोग मिलकर जमीन पर कब्जा करने आए। उन्होंने मीना देवी को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। मीना की शिकायत पर पुलिस ने हरेंद्र मसीह और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।
बता दें कि कानपुर समेत कई जनपदों में दर्ज हैं हरेंद्र के खिलाफ मुकदमे।