झांसी न्यूज डेस्क: बुंदेलखंड महाविद्यालय की बीए की छात्रा दीपाली (19) ने दो युवकों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, आरोपी युवक उसे पहले धमकाते थे और बाद में ब्लैकमेल करने लगे थे। दीपाली ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी फिर से परेशान करने लगे, जिससे वह तनाव में आ गई थी।
दीपाली के पिता राम गोपाल राजपूत ने बताया कि आरोपी युवक उसकी बेटी को लगातार धमकी देकर परेशान कर रहे थे और उसे किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे। सोमवार को दीपाली ने एक महिला के खाते में नौ हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, और मंगलवार को आरोपी युवकों ने उसकी मां को फोन करके मिलने बुलाया। इस पर दीपाली घबरा गई और कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
मां के घर लौटने पर दीपाली को मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा लिया है और जांच के लिए छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है। पुलिस अब परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।