झांसी न्यूज डेस्क: पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार की बहू संगीता अहिरवार की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके पति रविंद्र अहिरवार और उसके प्रेमी रोहित वाल्मीकि को हिरासत में लिया है। घटना घर में शराब पार्टी के दौरान हुई, जहां संगीता की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया, तो संगीता का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि रविंद्र सोफे पर बेसुध हालत में था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी गेट मोहल्ला निवासी रविंद्र पूर्व बसपा मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वह संगीता और तीन बच्चों के साथ वहीं रहता था। शुक्रवार शाम रोहित शराब लेकर उनके घर पहुंचा और तीनों ने बेडरूम में बैठकर शराब पी। कुछ देर बाद कमरे से झगड़े और गाली-गलौज की आवाजें आने लगीं। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस वहां पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था।
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद रोहित ने दरवाजा खोला। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—संगीता का शव बिस्तर पर पड़ा था और रविंद्र नशे में बेसुध था। पुलिस ने कमरे से शराब की तीन बोतलें और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ जारी है।