झांसी न्यूज डेस्क: झांसी में घूसखोरी का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां थाना टोड़ी फतेहपुर में तैनात दरोगा प्रमोद सिंह को एक लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। दरोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद ये मामला और भी तूल पकड़ गया है।
दरअसल, प्रमोद सिंह को मारपीट के एक केस की विवेचना सौंपी गई थी, लेकिन उसने आरोपी पक्ष से नाम हटाने के बदले एक लाख रुपये की डिमांड कर दी। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत सीधे डीआईजी केशव चौधरी से कर दी। डीआईजी के आदेश पर जब जांच हुई तो आरोप सही पाए गए।
जांच के बाद एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने प्रमोद सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में भी हलचल है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है, ताकि घूसखोरी की जड़ तक पहुंचा जा सके।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कानून के रखवालों की जवाबदेही तय हो पा रही है या फिर भ्रष्टाचार ऐसे ही बेलगाम रहेगा।