झांसी न्यूज डेस्क: झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर पति-पत्नी की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। यह घर मृतक महिला किरन के सिपाही भाई चंदन अहिरवार का था, जो इन दिनों कानपुर में तैनात है। घटना के वक्त घर में सिर्फ दोनों पति-पत्नी मौजूद थे।
मृतक सोनू अहिरवार मध्य प्रदेश के दिनारा का रहने वाला था और बीते एक साल से अपनी पत्नी किरन व दो बेटों के साथ ससुराल में रह रहा था। वह मज़दूरी करता था, जबकि किरन घरेलू कामों के लिए बाहर जाती थी। घटना से दो दिन पहले किरन की मां अपने नातियों को लेकर कानपुर चली गई थीं। तभी से यह दंपति अकेले रह रहे थे।
पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार, सुबह जब कोई बुआ कार्ड देने आई तो दरवाजा नहीं खुला। गेट बजाने और दुर्गंध महसूस होने पर पुलिस को बुलाया गया। जांच में सामने आया कि दोनों की लाशें संदिग्ध हालत में थीं, और शवों पर मारपीट के भी निशान पाए गए। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच झगड़े के बाद यह दुखद घटना हुई।
किरन की बहन आरती ने आरोप लगाया कि सोनू की पहली पत्नी ने उस पर रेप का केस दर्ज कराया था, जिसकी वजह से वह जेल गया था। जेल से छूटने के बाद वह शराब पीने लगा और किरन को अकसर पीटता था। मामले में अब फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है, और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहराई से छानबीन जारी है।