हॉट टॉवल स्क्रब (Hot Towel Scrub) करने के बाद यह होते है फायदे

Photo Source :

Posted On:Monday, August 30, 2021

 न्यूज़ हेल्पलाइन - मुंबई, ३० अगस्त, २०२१  

 सुंदर दिखने के लिए समय-समय पर स्किन की केयर करना बेहद जरूरी है। आज स्किन केयर के लिए एक नहीं ढेर सारे ऑप्शन मौजूद है। लेकिन उन्हें नियमित तौर पर फॉलो करने पर महीने में एक बार ही पार्लर जाने की जरूरत पड़ेगी। अभी तक हॉट टॉवेल से बालों को भाप दी जाती थी। जिससे बाल एकदम शाइनी और सिल्की हो जाते थे। वहीं अब स्किन केयर के लिहाज से हॉट टॉवल स्क्रब का चलन बढ़ गया है। आइए जानते हैं हॉट टॉवल स्‍क्रब क्‍या है और इससे स्किन को क्‍या-क्‍या फायदे होते हैं -

कैसे करें हॉट टॉवेल स्क्रब - 

हॉट टॉवल से स्क्रब करने के लिए एक टब में गर्म पानी लें। टॉवेल बहुत अधिक कड़क नहीं हो। इससे स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। इसकी जगह पर आप फर वाला नरम टॉवेल का प्रयोग करें। जिसे गर्म पानी में डालकर निकाल लें।

- इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से टॉवेल को चेहरे पर एक डायरेक्‍शन में रब करें।

- चेहरे के बाद आप उसे अपनी बॉडी पर भी रब कर सकते हैं।

- इस तरह स्क्रब करने से आपके चेहरे के टिश्‍यू, मसल्स, पोर्स खुल जाएंगे। और चेहरे पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी पहुंच सकेगी।
 
हॉट टॉवेल स्‍क्रब के फायदे - 
- गर्म तौलिए से स्‍क्रब करने से झुर्रियां कम होती है।

- रक्‍त संचार अच्‍छे से होता है। जिससे शरीर का एनर्जी लेवल बरकरार रहती है।

- डेड स्किन को खत्‍म कर नए सेल्‍स बनाने में मदद मिलती है।

- बॉडी की डीप क्लिनिंग होने के साथ जमी गंदगी भी खत्‍म हो जाती है।

- मांसपेशियों को भी आराम मिलता है। शरीर की थकान भी दूर हो जाती है।
 


झाँसी, देश और दुनियाँ की ताजा ख़बरे हमारे Facebook पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
और Telegram चैनल पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



मेरा गाँव मेरा देश

अगर आप एक जागृत नागरिक है और अपने आसपास की घटनाओं या अपने क्षेत्र की समस्याओं को हमारे साथ साझा कर अपने गाँव, शहर और देश को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो जुड़िए हमसे अपनी रिपोर्ट के जरिए. jhansivocalsteam@gmail.com

Follow us on

Copyright © 2021  |  All Rights Reserved.

Powered By Newsify Network Pvt. Ltd.