मुंबई, 9 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सर्विस बिल पर आम आदमी पार्टी का समर्थन करने वाले विपक्षी सांसदों को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने चिट्ठी के जरिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने खासकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन का आभार व्यक्त किया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं आपका दिल्ली की 2 करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देता हूं। आपने गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (GNCTD) बिल 2023 के खिलाफ वोट दिया है। संसद और बाहर दिल्ली के अधिकारों की वकालत के लिए आप तारीफ के काबिल हैं। मुझे विश्वास है कि संविधान के प्रति आपके अटूट विश्वास को दशकों तक याद रखा जाएगा। संविधान को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई में आपसे लगातार सहयोग की उम्मीद करता हूं।
गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली (GNCTD) बिल 2023 पर बीते दिन राज्यसभा में वोटिंग हुई। वोट करने के लिए कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सदन पहुंचे। खराब तबीयत के चलते वे व्हीलचेयर पर बैठकर आए थे। सीएम केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी चिट्ठी लिख कर धन्यवाद दिया है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि आप खराब स्वास्थ्य और इतनी उम्र के बावजूद राज्यसभा पहुंचे। आपकी मौजूदगी संघीय ढांचे और लोकतंत्र को संरक्षित करने के लिए शांति और दृढ़ विश्वास की कहानी बताती है। आपको बता दे, केजरीवाल ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, नितीश कुमार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार, एम के स्टालिन, हेमंत सोरेन समेत विपक्ष के अन्य नेताओं को यह चिट्ठी लिखी है।