फिल्म बागी 4 को लेकर आज कल काफी चर्चा हो रही है। पहले फिल्म से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक आउट किया गया था। कल ही फिल्म केविलेन यानि की संजय दत्त का फर्स्ट लुक रिवील किया गया और आज खबर आयी है की सोनम बाजवा ने भी फिल्म की कास्ट को ज्वाइन कर लियाहै।
टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर सोनम का फिल्म में स्वागत करते हुए लिखा, "इस रिबेल परिवार के नए सदस्य का मैं स्वागत करता हूँ। सोनमबाजवा का 'बागी यूनिवर्स' को ज्वाइन करने से मैं बहुत उत्साहित हूँ। "
सोनम बाजवा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म हाउसफुल 5 के साथ अपना डेब्यू करने जा रही है। उसके साथ साथ अब वह फिल्म बागी 4 में भी नजरआएँगी। यह सोनम की साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी फिल्म होगी। उनके फैंस पंजाबी फिल्मों में तो उन्हें बेहद प्यार देते आये हैं और अब सभीउन्हें हिंदी फिल्मों में भी देखने के लिए काफी उत्सुक बैठे हैं।
सोनम और टाइगर की जोड़ी को लेकर फैंस पहले ही काफी खुश नजर आ रहे हैं। यह फ्रेश पैरिंग ऑडियंस को पसंद आयी है और अब दोनों कीकेमिस्ट्री देखने के लिए सब इंतजार कर रहे हैं।
बाग़ी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई, जिसका निर्देशन शब्बीर खान ने किया था।फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आयी थी।इसके बाद बाग़ी 2 साल 2018 में आयी जिसको अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पाटनी नजर आयी थी। बाग़ी 3 साल 2020 में आयी जिसको अहमद खान ने ही डायरेक्ट किया और फिल्म में एक बार फिर से टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आयी।
अब 5 साल के बाद बाग़ी 4 ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए आ रही है। इस फिल्म को निम्मा ए हर्षा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को साजिदनाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह 5 सितम्बर 2025 को रिलीज़ होगी।